Champions Trophy 2017: India Vs Pakistan Final, Satta Bazar Prediction | वनइंडिया हिंदी

2017-06-17 31

India play Pakistan in the final of the Champions Trophy on Sunday. Even though the two teams played out a drab game in the group stages, India-Pakistan matches over the years have been high-voltage clashes with tempers boiling over. Lets Find out what Satta Bazar predicts on this High voltage drama...

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले पर 2000 करोड़ रुपये का सट्टा लगाए जाने का अनुमान है. सट्टा बाजार में भारत की जीत के लिए 1 रुपये पर 48 पैसे का भाव चल रहा है, जबकि पाकिस्तान की जीत के लिए 1 रुपये पर 58 पैसे का भाव चल रहा है. बता दें कि सट्टा बाजार में जिसका भाव जितना कम होता है उसकी जीत की संभावना उतनी ज्यादा होती है. अंतरराष्ट्रीय सट्टा बाजार में भी भारत का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है.